Advertisement

पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन

चेतन चौहान यूपी (UP) के अमरोहा (Amroha) जिले की नौगंवा विधानसभा सीट से साल 2017 में विधायक चुने गए थे। क्रिकेट (cricket) से संन्यास लेने के बाद वे पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन
SHARES

अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (chetan chouhan) का रविवार को निधन हो गया है। वे 72 साल के थे। उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में उन्हें गुरुग्राम (guru gram) के मेदांता अस्पताल (medanata hospital) में रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

यूपी के योगी आदित्य नाथ (yogi aaditya nath) सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री चेतन चौहान को कोरोना (COVID-19) के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्हें 11 जुलाई को लखनऊ (Lucknow) के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल (sanjay gandhi PGI hospital) में भर्ती कराया गया था। लेकिन महीने भर इलाज चलने के बाद उनके किडनी में संक्रमण बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

चेतन चौहान यूपी (UP) के अमरोहा (Amroha) जिले की नौगंवा विधानसभा सीट से साल 2017 में विधायक चुने गए थे। क्रिकेट (cricket) से संन्यास लेने के बाद वे पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। क्रिकेट की तरह वे अपनी राजनीतिक पारी भी बखूबी निभा रहे थे।

चेतन चौहान अपने समय के मशहूर बल्लेबाज थे, इनकी और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) की जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। 

यही नहीं चेतन चौहान ने साल 1969 से लेकर साल 1978 के बीच 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत रनरेट 31.57 रहा जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए हैं। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें