Advertisement

IPL रिटेंशन: कोहली को 'विराट' फायदा, गौतम को 'गंभीर' झटका

इस बार दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राजस्थान और चेन्नई की टीमें भी वापसी कर रही हैं। दोनों टीम गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे की जगह लेंगी।

IPL रिटेंशन: कोहली को 'विराट' फायदा, गौतम को 'गंभीर' झटका
SHARES

आईपीएल के प्लेयर रिटेंशन में काफी कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। नियमों के अनुसार आईपीएल के दस साल पूरे होने के बाद प्रत्येक खिलाड़ी का टीम से अनुबंध खत्म हो गया है। ऐसे में हर टीम नए पुराने लेकिन अच्छे खिलाडियों को अपने पाले में रख कर नए खिलाडियों को भी अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी। इस बार दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राजस्थान और चेन्नई की टीमें भी वापसी कर रही हैं। दोनों टीम गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे की जगह लेंगी।

 विराट सबसे महंगे

विराट कोहली ने जबसे शादी की तबसे उनका लेडी लक चार्म दिखा रहा है। आरसीबी ने उन्हें 17 करोड़ में लेकर रिटेन किया है। आपको बता दें कि विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर रहे जिन्हें 17 करोड़ रुपये मिलेंगे। आपको बता कि फ्रेंचाइजी के पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 15 करोड़ की राशि निर्धारित की गई थी।




ये खिलाड़ी हुए हैं रिटेन

विकेट कीपर धोनी और सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। धोनी, रैना के अलावा मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा, और हरफनमौला हार्दिक पंड्या को भी रिटेन किया गया है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद में ही बने रहेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल को, सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को, राजस्थान रॉयलस ने स्टीव स्मिथ को, रॉयल चैलेंजर्स ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया।




यह है रिटेन पॉलिसी


इसके अंतर्गत एक फ्रैंचाइजी अधिक से अधिक तीन खिलाड़ियों को ही अपने साथ रख सकती है। यही नहीं वो अपने साथ दो या फिर किसी एक खिलाड़ी को भी रिटेन कर सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई फ्रैंचाइजी चाहे तो किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर सकती है।

 




इन्होने चौंकाया  

इस आईपीएल के 11वें सीजन के लिए जो चौंकाने वाली बात रही वह यह कि जो खिलाडी रिटेन नहीं किए गए उनमें प्रमुख रूप से गौतम गंभीर का है। यानी केकेआर ने गंभीर को रिटेन नहीं किया। इसके अलावा टी-20 के धुरंधर क्रिस गेल भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिटेन नहीं किया गया। 

Entertaining on & off the field! ????#KnightRiders, we bet you didn't know that our retained #Knight, @Russell12A has a secret passion apart from cricket! ????

Watch the ???? to find out!#AmiKKR #KorboLorboJeetbo #ThrowbackThursday pic.twitter.com/fZWx3bDBHM

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 4, 2018 ">



आईपीएल की बोली 27-28 जनवरी

सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 2018 सीजन के लिए रिटेन किए गए अपने क्रिकेटर्स के नाम तय कर लिए हैं।  अब इसके बाद आईपीएल की बोली 27-28 जनवरी को लगेगी. गौरतलब है कि आईपीएल 4 अप्रैल से 27 मई तक खेली जाएगी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें