Advertisement

हम 500 रन बना कर बांग्लादेश को 50 रन पर आउट करने की करेंगे कोशिश, पाकिस्तान के कप्तान का मिशन इम्पोसिबल वाला बयान

क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अगर पकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश को 316 रन के बड़े अंतर से हराना होगा।

हम 500 रन बना कर बांग्लादेश को 50 रन पर आउट करने की करेंगे कोशिश, पाकिस्तान के कप्तान का मिशन इम्पोसिबल वाला बयान
SHARES

शुक्रवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं होगा। इस दिन वर्ल्डकप में पाकिस्तान और बांग्लादेश को वर्ल्ड कप का आख़िरी ग्रुप मैच खेलना है। वैसे तो दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुँचने से पहले ही बाहर चुकीं हैं लेकिन पाकिस्तान को अभी भी आशा है कि वह सेमी फाइनल में पहुंच सकती हैं।

वैसे जिस तरह की स्थिति बनी है इस मैच में एक ख़ास से लेकर आम तक सभी लोगों की नजरें रहेंगी। पाकिस्तान को कोई बहुत बड़ा चमत्कार ही उसे सेमी फाइनल में पहुंचा सकता है। लेकिन बांग्लादेश की टीम के प्रदर्शन को देखकर यही लगता है पाकिस्तान कहीं उससे हार न जाए।

शुक्रवार को पाकिस्तान अपनी जीत के लिए mission impossible को possible बनाने के लिए उतरेगा। उसका मुकाबला बांग्लादेश से है। जिस तरह से पाकिस्तान का लक्ष्य है वह लगभग नमुमकिन है। इस नामुमकिन लक्ष्य को देखते हुए पाकिस्तान के कप्तान अभी से ही बौखला गये हैं और उलजलूल बयान देकर हंसी का पात्र बन रहे हैं। वैसे पकिस्तान के कप्तान ही नहीं कई पूर्व क्रिकेट प्रेमी और पाकिस्तानी फैन्स अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।

 क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अगर पकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश को 316 रन के बड़े अंतर से हराना होगा।

इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने बयान दिया है। उनका कहना है कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 से 600 रन बनाए और बांग्लादेश को 50 रन के अंदर ही आउट कर दें। सरफ़राज़ के इस बयान को कई लोग मजाकिया लहजे में ले रहे हैं। लेकिन एक कप्तान होने के नाते वे और क्या कह भी सकते हैं। अंग्रेजी में एक कहावत है hope is life यानी आशा ही जीवन है।

इसी बीच पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का काफी शर्मनाक सामने आया है। एक टीवी चैनल के डिबेट में बैठे मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि,

 'पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। 316 रनों से जीत हासिल करना एक असंभव काम है। अगर बांग्लादेश पर बिजली गिर जाए और वो 10 रन पर ऑल आउट हो जाए तो ही पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी।

अगर आंकड़ों में बात करें तो, खुदा न खास्ता पाकिस्तान, बांग्लादेश को हरा देता है तो उसके होंगे 11 अंक हो जाएंगे। जबकि न्यूज़ीलैंड के 11 अंक पहले से ही हैं तो फिर नेट रन रेट देख जाएगा। न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट है +0.175 जबकि पाकिस्तान का है -0.792 इसका मतलब ये है कि पकिस्तान को बांग्लादेश को 316 रनों के अंतर से हराना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी आती है और वो 350 रन बनाती है तो उसे बांग्लादेश को 38 रनों पर ऑल आउट करना होगा। वहीं अगर पाकिस्तानी टीम 400 रन बनाती है तो उसे बांग्लादेश को 84 रन पर ऑल आउट करना होगा, जो कि नामुमकिन सा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें