Advertisement

AUS vs IND T20: BCCI ने जारी किया 12 खिलाड़ियों के नाम

वेस्ट इंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा कर जहां टीम इंडिया का आत्मविश्वास आसामन छू रहा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपनी ही सर जमीं पर भारत को पटखनी देने की पूरी तैयारी में है।

AUS vs IND T20: BCCI ने जारी किया 12 खिलाड़ियों के नाम
SHARES

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिया है। टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली तो ऑस्ट्रेलिया की कमान ऑरोन फिंच के हाथों में होगी। वेस्ट इंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा कर जहां टीम इंडिया का आत्मविश्वास आसामन छू रहा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपनी ही सर जमीं पर भारत को पटखनी देने की पूरी तैयारी में है।

ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में स्थित गाबा मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजी का दारामोदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी में खलील अहमद के हाथों में होगी जबकि बल्लेबाजी की अगुवाई कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा करेंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक भी मिडल ऑर्डर में अपना योगदान देंगे।

भारत के लिए ख़ुशी  की बात यह है कि उसके उपकप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में हैं जबकि शिखर धवन ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच में 92  जोरदार पारी खेली थी। टीम इंडिया के संभावित 12 खिलाड़ियों में क्रुणाल पंड्या का भी नाम शामिल है।

दोंनो टीमें इस प्रकार है: 

भारत : विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के.एल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया : ऑरोन फिंच (कप्तान), एस्टोन एकर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोयनिस, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें