बहुत जल्द ही आपको मुंबई में आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल यानी की मुंबई प्रिमीयर लीग में भी अलग अलग क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल यानी की मुंबई प्रिमियर लीग शुरु करने का फैसला लिया है। यह क्रिकेट टुर्नामेंट टी20 क्रिकेट लीग पर आधारीत होगा। टूर्नामेंट साल 2018 में 4 से 9 जनवरी तक खेला जा सकता है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष सेलार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की की इस तरह के आयोजन से मुंबई में घरेलु क्रिकेटरो को बढ़ावा मिलेगा और उनकी प्रतिभा को और भी अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। आशीष शेलार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा की इस मैच का आयोजन ४ से ९ जनवरी के बीच किया जाएगा।
As President, Mum Cricket Association, delighted 2 announce Mumbai T20 league frm 4-9 Jan 2018 !
— ashish shelar (@ShelarAshish) November 29, 2017
मुंबई प्रीमियर लीग के अलावा कई राज्यों ने अपने स्तर पर ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जिसमें कर्नाटक प्रीमियर लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग को काफी अच्छी पॉप्युलारिटी मिली है।