Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम राउत ने खोला क्रिकेट एकेडमी


भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम राउत ने खोला क्रिकेट एकेडमी
SHARES

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम राउत ने शनिवार को कांदिवली के पोयसर जिमखाना में अपनी क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की। पूनम के इस क्रिकेट ऐकेडमी का नाम है पूनम राउत क्रिकेट एकेडमी । पूनम राउत की इस क्रिकेट एकेडमी में सिर्फ लड़कियां ही क्रिकेट सीख सकती है।

शनिवार को पूनम की इस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बीजेपी की सांसद पूनम महाजन, भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत , सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक योगेश सागर भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र भर से  क्रिकेट एकेडमी में दाखिला पाने के लिए 200 से भी ज्यादा लड़कियों ने आवेदन भेजे थे, जिनमे से 40 लड़कियों की पहचान कर उन्हे एकेडमी में प्रवेश दिया गया। भारत में लड़कियां हर खेल में अच्छा प्रदर्शन करती है , बस उन्हे जरुरत है अच्छे मार्गदर्शन की -  पूनम राउत,  सदस्य , भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

पूनम ने अपने पुरानें दिनों को याद करते हुए कहा की उन्हे क्रिकेट सिखने के लिए बोरिवली से माटुंगा तक जाना होता था, जिसमे काफी समय जाता था, लेकिन अब एकेडमी खुलने के बाद लड़कियों का ट्रेवलिंग समय बचेगा और उन्हे अच्छा मार्गदर्शन भी मिलेगा। आज की युवा लड़कियों का सपना है की वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बना सके। 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें