Advertisement

तो क्या अब मुंबई क्रिकेट का कार्यभार संभालेंगे रिटायर्ड जज?


तो क्या अब मुंबई क्रिकेट का कार्यभार संभालेंगे रिटायर्ड जज?
SHARES

मुंबई क्रिकेट असोसिएशन का कार्य अभी तक राजनीति के गलियारों में ही हो रहा है, हालांकी अब इसके आगे एमसीए की बागडोर रिटायर्ड जज के हंवाले जा सकती है। एमसीए, बीसीसीएअया और एमसीए के सदस्य नदीम मेमन को आदेश दिया गया है। 16 अप्रैल को होनेवाली एमसीए की विशेष सर्वसाधारणा सभा में सर्वोच्च न्यायालय या फिर उच्च न्यायालया के रि़टायर्ड जज के नाम को भी सुझाव देने आदेश दिया गया है।


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेटर अख्तर शेख पर लगाया लाइफ टाइम का बैन!

क्या है पूरा मामला

एमसीए की मौजूदा कार्यकारीणी की काम करने की समय सीमा खत्म हो गई है। हालांकी की दो साल के बाद भी अभी तक एमसीए में लोढ़ा समिति के सिफारिशों को माना नहीं गया है। एमसीए के सदस्य नदीम मेमन ने एमसीए पर आरोप लगाया है की मुंबई टी20 लीग का आयोजन कर एमसीए को खड्डे में डाल दिया गया है।

क्या कहा कोर्ट ने

शंतनू केमकर और मकरंद कर्णिक की बैंच ने ने एमसीए को आदेश दिया है की दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरह ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन को लोढ़ा समिति की सिफारिशें माननी होगी।


मुंबई इंडियंस पर भड़के रोहित शर्मा

क्या होगा आगे

बुधवार को इस मामले की सुनवाई होगी। जिसमें पूर्व न्यायाधीशों के नाम को समावेश किया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें