नागरिक संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) का आंदोलन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के दौरान भी दिखा। मैच के दौरान कुछ युवाओं ने एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 'NO NRC' और NO NPR' से लिखी टीशर्ट पहने नजर आए। बता दें कि मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला एक दिवसीय मैच खेला जा रहा था। दोनों टीम के बीच कुल तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज होनी है।
मगंलवार को वानखेड़े स्टेडियम के अंदर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो रहा है, तनाव भारतीय टीम सहित मैच देख रहे तमाम दर्शकों के चेहरे पर साफ़ देखा जा सकता है। लेकिन यह तनाव बाहर कुछ युवाओं के चेहरे पर भी दिख रहा था। अंतर केवल इतना था कि, यह तनाव मैच को लेकर नहीं बल्कि NRC और NPR के खिलाफ था।
मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के बाहर भी कई सारे लोग NRC और NPR के खिलाफ नारेबाजी और आंदोलन किया। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने प्रदर्शनकारी को वहां से हटाया। बताया जाता है कि अधिकांश प्रदर्शनकारी IIT-BOMBAY के छात्र थे।
यही नहीं स्टेडियम के अंदर भी कुछ युवा टीशर्ट पर नो एनआरसी और नो एनपीआर के एक-एक शब्द लिखे हुए टीशर्ट पहने हुए नजर आए। मैच शुरू होने के बाद छात्र एक क्रम में खड़े हो गए।
