Advertisement

T20 मैच : रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी, सबसे तेज सेंचुरी के रेकॉर्ड की बराबरी की

इसी साल 29 अक्टूबर को दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।

 T20 मैच :  रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी, सबसे तेज सेंचुरी के रेकॉर्ड की बराबरी की
SHARES

धाकड़ बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उपलब्धि हासिल की। रोहित ने टी 20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सिर्फ 35 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही रोहित ने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ अपना दुसरा टी T20 मैच खेल रही है। आपको बता दें कि इसी साल 29 अक्टूबर को दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।

रोहित ने अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था। रोहित की तूफानी पारी का असर था कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में मानो लोगो की आवाजें आसमान तक पहुंच रही हो। रोहित शर्मा ने एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर चौका लगाकर यह रेकॉर्ड की बराबरी की। अपनी पारी में रोहित ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 118 राण बनाए। अपनी पारी में रोहित ने 12 चौके और 10 छक्के भी लगाए।

अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करे तो T20 इंटरनैशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉडंरहिल्स में 46 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी।




Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें