Advertisement

माइनर अटैक के बाद सौरव गांगुली हुए अस्पताल में एडमिट, हुई एंजियोप्लास्टी

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह गांगुली अपने घर में ही जिम में वर्कआउट कर रहे थे, वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ।

माइनर अटैक के बाद सौरव गांगुली हुए अस्पताल में एडमिट, हुई एंजियोप्लास्टी
SHARES

टीम इंडिया (team india) के पूर्व कप्तान और BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) को माइनर अटैक आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों नेउनका एंजियोप्लास्टी किया। डॉक्टरों ने अब गांगुली की तबियत बेहतर बताई है।

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह गांगुली अपने घर में ही जिम में वर्कआउट कर रहे थे, वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया।

वुडलैंड्स अस्पताल ने बयान जारी करते हुए बताया कि, सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट (stent) डाला गया। फिलहाल सौरव गांगुली बिलकुल ठीक हैं। भगवान का शुक्रिया।'

आज तक न्यूज़ से बात करते हुए वुडलैंड्स अस्पताल (woodlands hospital) के डॉ. आफताब खान ने बताया कि सौरव गांगुली को कार्डियक अरेस्ट (cardiyak arrest) हुआ है। अस्पताल ने कहा था, 'सौरव गांगुली को अपने घर के जिम में ट्रेडमिल करते समय सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। जब वह दोपहर 1 बजे अस्पताल आए, तो उनकी पल्स 70/मिनट थी और बीपी 130/80 मिमी एचजी था. ECG और ECO टेस्ट की रिपोर्ट के बाद अभी उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।' 

वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ. रूपाली बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बताया कि उनके हार्ट मे दो ब्लॉकेज थे, जो 'क्रिटिकल थे'। राहत की बात है कि उनकी तबीयत स्थिर है।उन्हें स्टेंट लगाया गया है।

सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद जैसे ही यह खबर फैली, तो सोशल मीडिया (social media) पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगने लगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी (mamta banerjee) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्के कार्डिक अरेस्ट का सामना करना पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके जल्द स्वस्थ होने कामना। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (virat kohli), शिखर धवन (shikhar dhawan), बीसीसीआई (BCCI) और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virendra sahwag) ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें