Advertisement

साउथ अफ्रीका क्रिकेट खिलाड़ी एबी डि विलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास


साउथ अफ्रीका क्रिकेट खिलाड़ी एबी डि विलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
SHARES

क्रिकेट की दुनिया में सुपरमैन, जेंटलमैन और न जाने किस किस नामों से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर एबी डि विलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया है। बुधवार को एबी ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा, कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। बता दें कि 34 साल के डि विलियर्स की गिनती एक बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है।


I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018 ">


किया भावुक ट्वीट

अपने फैंस के बीच 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर एबी डि विलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर ट्वीट करते हुए एक वीडियो सन्देश के जरिये लोगों को संदेश देते हुए कहा कि मेरी पारी पूरी हुई, और ईमानदारी से कहूं, तो मैं थक गया हूं। यह मुश्किल निर्णय था, मैंने इस पर लंबे समय तक विचार किया और अब मैं रिटायरमेंट लेना चाहता हूं, बावजूद इसके कि मैं अभी शानदार क्रिकेट खेल रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।  

सभी फॉर्मेट में फिट डि विलियर्स

इस समय एबी डि विलियर्स आईपीएल 2018 के लिए विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं, लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी। अपने 14 साल के इंटरनैशनल करियर में डि विलियर्स ने 114 टेस्ट मैच में 50.66 के एवरेज से 22 सेंचुरी समेत  8765 रन बनाए हैं। तो वहीं उन्होंने 220 वनडे में 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए। जबकि इंटरनैशनल टी-20 के 78 मैचों में उन्होंने 1672 रन बनाये हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें