Advertisement

संन्यास को लेकर युवराज ने किया बड़ा खुलासा, संन्यास के बाद नहीं करेंगे कॉमेंट्री


संन्यास को लेकर युवराज ने किया बड़ा खुलासा, संन्यास के बाद नहीं करेंगे कॉमेंट्री
SHARES

टीम इंडिया के आल राउंडर और सिक्सर किंग के नाम से जाने फेमस युवराज सिंह भले ही पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। बकौल युवराज अभी उनके अंदर बाहर सारा क्रिकेट बाकी है।


नहीं है संन्यास का इरादा

हाल ही में स्पोर्ट्स लाइव को दिए गए इंटरव्यू में युवराज ने अपने संन्यास को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अभी उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। युवराज ने आशा जताई कि उनके खले में सुधार होगा और उनकी टीम इंडिया में वापसी भी होगी। 


कमेंट्री नहीं करेंगे

 युवराज सिंह से कॉमेंट्री करने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इंडिया के कई बड़े खिलाडी कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कॉमेंट्री बेहतर विकल्प नहीं है. गौरतलब है कि टीम इंडिया से रिटायर हो चुके कई बड़े खिलाड़ी जैसे वीरेंद्र सहवाग, सौरव गागुंली, वीसीएस लक्ष्मण और आशीष नेहरा कमेंट्री कर रहे हैं।


करना चाहते हैं कैंसर के लिए काम

कैंसर जैसी बीमारी से जूझने वाले और बीमारी को मात देकर बाहर आने वाले इस जुझारू खिलाड़ी ने कहा कि वे कैंसर की बीमारी और कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए काम करना चहाते हैं। यही नहीं युवराज ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि वो अनाथ बच्चों की स्पोर्ट्स के द्वारा मदद भी मदद करना चाहते हैं।


आईपीएल ने पंजाब के लिए खेलेंगे

आपको बता दें कि युवराज द्वारा संचालित यूवीकैन संगठन भी कैंसर के लिए काम करती है। आईपीएल सीजन-11 में युवराज को उनकी ही होम टीम किंग्स इलेवन पंजाब ख़रीदा ने है। युवराज को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें