Advertisement

भारत के लिए विश्वकप जीतना अभिमानास्पद क्षण - पृथ्वी शॉ


भारत के लिए विश्वकप जीतना अभिमानास्पद क्षण - पृथ्वी शॉ
SHARES

भारतीय अंडर 1 9 टीम ने विश्कप पर अपना कब्जा किया जिसके बाद टिम पर हर तरफ से इनामों की बैछार होने लगी है। टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने मीडिया से बात करते हुए इस जेट को श्रेय कोच और पूरी टीम को दिया। पॉथ्वी शॉ ने कहा की भारत के लिए खेलना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण है , पिछले एक-डे़ढ़ सालों से हमने कड़ी मेंहनत की है। जिसके दम पर हमने इस विश्वकप को अपने नाम किया।

विरार से U 19 विश्वकप टीम तक का सफर

पहेल विरार में रहनेवाले पृथ्वी शॉ क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए 2 से 3 घंटों रेल में सफर करते थे। बावजूगद इसके पृथ्वी ने क्रिकेट के प्रती अपनी लगन नहीं खोई , वह लहातार अपना अच्छा प्रदर्शन देते रहे। इसके साथ ही पृथ्वी ने अपने अच्छे खेल का पूरा श्रेय अपने पिता को दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी रणनीति नहीं थी- द्रविड़

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है की पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले के लिए उन्होने किसी भी तरह की कोई रणनीति तैयार नहीं की थी। विश्वकप जीतनेवाली टिम को प्रशिक्षण देकर मुझे अच्छा लगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें