साबुन बनाने वाला कारखाना निकला ड्रग बनाने का कारखाना, 40 करोड़ की ड्रग जब्त


साबुन बनाने वाला कारखाना निकला ड्रग बनाने का कारखाना, 40 करोड़ की ड्रग जब्त
SHARES

मुंबई में नशेबाजों द्वारा नशे का कालधंदा करने का व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन पुलिस भी इनकी हर कोशिशों को नाकाम करती है। ताजा मामले के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने नवी मुंबई के दो कारखानों में छापा मार कर इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कारखाने से पुलिस ने 253 किलो केटामाइन सहित 12 किलो मेटाएम्फेटामाइन बरामद किया जिसकी बाजार कीमत 40 करोड़ रूपये बताई जाती है। यहां से पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया साथ ही देशभर में कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को भी हिरासत में लिया।


क्या था मामला? 
नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने एक मुहीम चला रखी है, जिससे नशेबाजों के इस गोरखधंदे पर प्रभाव पड़ रहा है। विदेशों से तस्करी करना मुश्किल हो रहा है। राजस्व खुफिया निदेशालय को सूचना मिली थी कि मलेशिया का एक गिरोह नवी मुंबई में नशे का कारोबार कर रहा है। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस को नवी मुंबई के दो कारखानो की भी भूमिका भी संदिग्ध नजर आई।


साबुन का कारखाना में ड्रग का निर्माण 
लोगो को धोखे में रखने के लिए इस कारखाने साबून का निर्माण किया जाता था जिससे यहां रसायन के नाम पर ड्रग लाया जाता था और इसी कारखाने में ड्रग बनाई जाती थी। यही नहीं नकली साबुन को बाहर निर्यात करने के नाम पर ड्रग भी भेजी जाती थी जी पर बाक़ायद निर्यात क्रमांक (आईइसी) भी डाला जाता था। इस सिंडिकेट में मलेशिया में काम करने वाले अनेक भारतीय हैं जिनमें तमिलनाडु के रहने वालों की संख्या अधिक है।

तीन लोग हिरासत में 
पुलिस ने इस कारखाने के मैनेजर जगदीश नामके एक शख्श को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि जगदीश एमबीए शिक्षित है। साथ ही जगदीश के दो अन्य सहयोगियों साजू कासिम और एन.प्रकाश नामके दो और लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु में भी कार्रवाई करके कुल 7 लोगों को भी हिरासत में लिया गया।


होती थी शिक्षितों की भर्ती
पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि इस सिंडिकेट में उच्च शिक्षित लोगों की भर्ती की जाती थी। पुलिस ने आगे बताया कि जो ड्रग बरामद हुआ उसे 50 किलों के बैग में छुपाया गया था। आपको बता दें कि डीआरआई द्वारा ड्रग बनाने वाले कारखानों में छापा मार कर कार्रवाई करने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले पिछले दो महीने में MIDC इलाके में एक और कारखानों में छापा मार कर 40 करोड़ की दर्ज जब्त की गयी थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें