कहां गए मुंबई में रह रहे 26 पाकिस्तानी नागरिक...?


कहां गए मुंबई में रह रहे 26 पाकिस्तानी नागरिक...?
SHARES

मुंबई में घटी एक घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले दो से तीन हफ्ते के दौरान जुहू में रह रहे 26 पाकिस्तानी नागरिक अचानक गायब हो गए हैं, जिनकी कोई खबर नहीं मिल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां गायब पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में जुट गई हैं। गायब हुए पाकिस्तानी नागरिकों में वह व्यक्ति भी शामिल है जो पिछले 10 सालों से जुहू में रह रहा था और इस इलाके में अपनी चाय की दुकान चलाता था।

(फाइल फोटो)

पता चला है कि इन सभी पाकिस्तानी नागरिकों ने न ही सी-फॉर्म भरा है और न ही कोई औपचारिकताओं को पूरा किया है, जिसके तहत उन्हें यह बताना होता है कि वह किस इलाके में रह रहे हैं और उनसे कौन कौन मिलने आएगा।

बता दें कि सी फॉर्म में पाकिस्तानी नागरिकों को होटल की जानकारी, ठहरने के दिन और पासपोर्ट के साथ वीजा संबंधी जानकारी देनी होती है। पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी लोगों को यह फॉर्म भरना होता है।

(फाइल फोटो)

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना के बारे में कोई भी सुरक्षा एजेंसी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। न ही मुंबई पुलिस और न ही एटीएस। लेकिन फिर भी मुंबई लाइव से बोलते हुए एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बात में कोई तथ्य सामने नहीं आ रहे हैं फिर भी हम इसकी गहराई से जांच कर रहे हैं।

हालांकि एटीएस इन सभी नागरिकों की तलाशी में जुटी हुई है। एटीएस ने वैसे समय में इन नागरिकों की तलाशी की शुरूआत की है जब इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों की तरफ से पिछले कुछ महीनों के दौरान रेकी किए जाने की खबर सामने आई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें