मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद होगा रिहा

सरकार की मांग को ठुकराते हुए न्यायिक बोर्ड ने सईद की रिहाई का आदेश दिया।

मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद होगा रिहा
SHARES

पाकिस्तान में एक नए घटनाक्रम के तहत मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि उसे गुरूवार को रिहा किया जा सकता है। सईद जनवरी महीने से ही पंजाब में अपने घर में नजर बंद है। पंजाब की न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने बुधवार को उसकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया। यह रिहाई ऐसे ऐसे समय पर की जा रही है जब इसी 28 नवंबर को ही मुंबई हमले की 9वीं बरसी है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को सईद और उसके चार सहयोगियों को पंजाब सरकार ने आतंकवाद निरोधी कानून के तहत नजरबंद कर दिया था।

समीक्षा बोर्ड ने सरकार की मांग ठुकराई 

इसके पहले सरकार ने रिहाई का विरोध करते हुए सईद की नजरबंदी को और तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन इस मांग को बोर्ड ने खारिज कर दिया। बोर्ड ने कहा कि अगर हाफिज सईद किसी दूसरे केस में वांछित नहीं हो तो सरकार जमात-उद दावा चीफ को रिहा करे। 

भारत से अधिक पाकिस्तान को चिंता 

हाफिज सईद की रिहाई से पकिस्तान की चिंताएं भारत से भी अधिक बढ़ गयीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबन्ध झेल रहा हाफिज सईद की रिहाई से पाकिस्तान को डर है कि कहीं उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का सामना न करना पड़े। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही पाक की पंजाब सरकार ने सईद को न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष पेश कर उसकी नजरबंदी की मियाद तीन महीने और बढ़ाने की मांग की थी।  

पाकिस्तान का दोहरा चरित्र 

सईद की रिहाई से पकिस्तान सरकार पर ही सवाल उठ रहे हैं,क्योंकि अभी एक दिन पहले ही पंजाब के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि संघीय वित्त मंत्रालय के पास सईद के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण सबूत है जो उसकी नजरबंदी को जायज ठहराते हैं। इसी आधार पर सईद की नजरबंदी तय की गयी थी, लेकिन सरकार का दांव तब उल्टा पड़ गया जब सबूत के अभाव में कोर्ट ने सईद पर से नजरबंदी हटाने को कहा। इस बात की पुष्टि पाक की मीडिया रिपोर्ट्स में की गयी है। सवाल यह उठता है कि सरकार जब पुख्ता सबूत की बात कर रही थी तब उसने कमजोर सबूत कोर्ट में क्यों पेश किया। 

पाकिस्तान दुनिया को मुर्ख बना रहा है - उज्ज्वल निकम

भारत के जाने माने वकील और विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने पाकिस्तान के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान दुनिया को मूर्ख बना रहा है। निकम ने चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर मूर्ख बना रहा है। अब अमेरिका को इस मामले को कड़ा कदम उठाना चाहिए क्योंकि उसने हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है। 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें