वनविभाग की कार्रवाई में देशी दारु नष्ट,३ गिरफ्तार २ फरार


वनविभाग की कार्रवाई  में  देशी दारु नष्ट,३ गिरफ्तार २ फरार
SHARES

पालघर जिले के कामन गांव के जंगल में भारी मात्रा में देशी दारू को वनविभाग के अधिकारियो द्वारा नष्ट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। विभाग द्वारा इस मामले में ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि २ फरार बताये जा रहे है।

क्षेत्र के कामन रेंज बिट नंबर ११०२ में वन विभग को गुप्त सूचना मिली कि यहाँ पर बड़े पैमाने पर गावठी दारू की भट्ठी है। वनविभाग के कर्मचारी ने छापा मारी की। इस दौरान ३ ड्रम दारू और हाथ भट्ठी को नष्ट किया गया। वनविभाग के अनुसार आरोपी सुनील वघात ,मधुकर पागी और रामु मस्कार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो लोग अभी भी फरार बताये जा रहे है। आरोपियों के खिलाफ मुंबई दारू अधिनियम व वन विभाग के कलम के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की छानबीन जारी है। ज्ञात हो कि इसके पहले लगभग चार बार छापमारी की गयी थी,लेकिन कोई सुगर नहीं मिल सका था।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें