अंबोली पुलिस ने 3 करोड़ की ड्रग सहित 2 को किया गिरफ्तार


अंबोली पुलिस ने 3 करोड़ की ड्रग सहित 2 को किया गिरफ्तार
SHARES

नए साल पर अकसर ड्रग सेवन की खबरें सामने आती हैं, पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं पर रोक लगाने के बावजूद ये ड्रग माफिया नए साल के अवसर पर रेव पार्टियों में ड्रग तस्करी करते हैं। इसी कड़ी में अंबोली पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 3 करोड़ की ड्रग के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोंनो आरोपियों के नाम मोहम्मद इस्माइल गुलाम हुसैन(45) और दयानंद मानिक मुद्दानर(32) है।

अंबोली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि हैदराबाद से ड्रग तस्करी करने के लिए मोहम्मद इस्माइल और दयानंद मुंबई आने वाले हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर दया नाइक ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और इन दोनों को अग्रवाल इस्टेट से आधी रात के समय गिरफ्तार किया।

इन दोनों के पास से पुलिस को 20 किलो 348 ग्राम 'इफीड्रींन' नामकी ड्रग मिली, जिसकी मार्केट कीमत 3,45,740 रुपए है। अब पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस नशे के खिलफ एक विशेष मुहीम भी चला रही है। जिसके अंतर्गत पुलिस ने अब तक कई बड़ी बड़ी कार्रवाई कर कई किलों ड्रग सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें