करंट लगने से 4 साल के बच्चे की हुई मौत


करंट लगने से 4 साल के बच्चे की हुई मौत
SHARES

वडाला के शांति नगर में एक चार साले के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी। बच्चे का नाम सरफराज अहमद था।सरफराज अपने घर के करीब ही खेल रहा था पास ही बने गैरेज में रखे इलेक्ट्रिक के कारण यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने गैरेज के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस तरह से घटी घटना

स्थानीय लोगों के अनुसार सरफराज रविवार दोपहर को अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर के सामने बने गैरेज के सामने चला गया। गैरेज में रंग लगाने वाला कम्प्रेसर मशीन और उसका तार जमीन पर रखा हुआ था। दुर्भाग्य से उस समय रंग का काम हो रहा था जिससे मशीन का बटन तो बंद था लेकिन बिजली बोर्ड का स्विच चालू था। तार में भी बिजली प्रवाहित हो रही थी और उसी तार पर सरफराज का पैर पड़ गया।

सरफराज को करंट लगने से वह बेसुध हो गया, यह देख सभी गैरेज वाली भाग खड़े हुए। इसके बाद मामला सामने आने पर सरफराज की मां उसे लेकर नजदीकी अस्पताल ले गयी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

पिता ने की सजा की मांग

सरफराज के पिता एजाज अहमद ने कहा कि हम यहां 2 साल से रह रहे हैं लेकिन कुछ ऐसा होगा हमें जरा भी पता नहीं था।मेरे बच्चे की मौत का जिम्मेदार गैरेज वाले हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

आरोपी हुए गिरफ्तार

वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील कांबले ने कहा कि इस मामले में गैरेज के मालिक सहित तीन लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें