जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार


जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार
SHARES

कांदिवली के पोयसर इलाके में अंबेडकर नगर चाल में रहनेवाले बनसोडे परिवार के खाने में छिपकली मिलने से परिवार के कई सदस्य गंभीर रुप से बीमार हो गए जिन्हे नजदीक के ही शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बनसोडे परिवार के सदस्य हर रोड की तरह मंगलवार को भी एक साथ इकट्ठा होकर खाना खाने के लिए जुटे हुए थे।

यह भी पढ़े-  सड़क दुर्घटना का डेस्टिनेशन बनता कांदिवली

मंगलवार को जो खाना परोसा गया था, उसमें मरी हुआ छिपकली पाई गयी। जहरीला सब्जी खाने से बनसोडे परिवार के दो बच्चे, दो महिलाएं एवं एक पुरूष की तबीयत खराब हो गई। इनके नाम दिलीप मोरे (35), विवान साल्वी (1.5), सम्यक बनसोडे (4), सुरेखा साल्वी (32) और कुंडुबाई बनसोडे (59) हैं।

बेटी सुरेखा की थाली में दिखाई दी छिपकली
बनसोडे परिवार के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बहु स्मिता बनसोडे और बेटी सुरेखा सालवी ने पालक की सब्जी तैयार किया था , और दोनों ने सभी लोगों को खाना परोसा। खाना खाने के दौरान सुरेखा की थाली में एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी, जिसका आधा से ज्यादा हिस्सा सब्जी में मिल गया था, जबकि आधा हिस्सा सुरेखा की थाली में दिखाई दिया।

इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, अचानक सब्जी-रोटी खाने के बाद ममेरे भाई दिलीप मोरे, विवान साल्वे, सम्यक बनसोडे, सुरेखा साल्वी और कुंडुबाई बनसोडे की हालत बिगड़ने लगी। सभी लोग विषबाधा के शिकार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने सभी को नजदीक स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया। गौरतलब है कि सात अगस्त को बनसोडे परिवार के दादा जी की मौत होने पर सभी लोग एकत्र हुए थे।


विषबाधा का शिकार होने से पोसयर की रहने वाली दो महिलाएं, दो बच्चे एवं एक पुरूष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ हैं।’- शताब्दी अस्पताल के प्रभारी प्रदीप आंग्रे

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें