वियाग्रा बेचने के नाम पर कई अमेरिकी नागरिकों से ठगे लाखों डॉलर, 8 गिरफ्तार


वियाग्रा बेचने के नाम पर कई अमेरिकी नागरिकों से ठगे लाखों डॉलर, 8 गिरफ्तार
SHARES

कुर्ला के सारा बाजार बिजनेस सेंटर में स्पीड टेक्नोलॉजी के ऑफिस में अवैध कॉल सेंटर चलने की सूचना पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 को मिली। पुलिस ने यहां छापा मार कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया जो कई अमेरिकियों को प्रतिबंधित दवाएं बेचने के नाम पर उनसे लाखो रूपये के डॉलर की ठगी की थी।

क्या था मामला?

पुलिस ने बताया कि यहां से अमेरिका VOIP द्वारा फोन कर अमेरिकी नागरिकों से संपर्क किया जाता था और उन्हें फर्जी बात करके वियाग्रा सहित अन्य प्रतिबंधित द्वावायें बेचीं जाती थी। यही नहीं ये लोग go auto deal नामके एक ऐप का उपयोग करते थे जीससे यही लगता था कि बात करने वाला अमेरिका से ही बात कर रहा है।इसके बाद ये लोग अमेरिकी नागरिकों से डॉलर से ऑनलाइन पेमेंट करवाते और उसे 'गेटवे' के द्वारा भारतीय रूपये में कन्वर्ट कर लेते थे।

पुलिस ने आगे बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि इस कॉल सेंटर्स से लाखो डॉलर्स का चुना कई अमेरिकियों को लगाया गया है। अब पुलिस इस मामले में मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें