अक्षय कुमार की फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर पर हिरोइन ने लगाया रेप का आरोप

पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी आयुष तिवारी ने पीड़ित को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने और शादी का झूठा लालच देकर पिछले 2 सालों से उसके साथ कई बार विभिन्न जगहों पर दुष्कर्म (rape) किया।

अक्षय कुमार की फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर पर हिरोइन ने लगाया रेप का आरोप
SHARES

एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) की फ़िल्म 'बेलबॉटम' के कास्टिंग निर्देशक पर एक महिला ने रेप (rape) का आरोप लगाया है। इस कास्टिंग निर्देशक का नाम आयुष तिवारी (ayush tiwari) है। महिला ने 26 नवंबर के दिन आयुष तिवारी सहित एक और के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि यह पीड़ित अभिनेत्री टीवी इंडस्ट्री (tv industry) का जाना माना नाम है। साथ ही इस महिला ने कई फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott platform) पर रिलीज हुई वेब सीरीज में भी काम किया है।

पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी आयुष तिवारी ने पीड़ित को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने और शादी का झूठा लालच देकर पिछले 2 सालों से उसके साथ कई बार विभिन्न जगहों पर दुष्कर्म (rape) किया। यही नहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगया कि, आरोपी आयुष ने पीड़िता के साथ अप्राकृतिक रूप से शारीरिक संबंध (unnatural sex) भी बनाता था। 

और जब पीड़िता ने जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आयुष ने न केवल शादी से इनकार किया बल्कि आयुष ने दुष्कर्म के दौरान रिकॉर्ड किए हुए प्राइवेट वीडियो (private video) और तस्वीरों को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल करने की धमकी देने लगा।

आयुष की इस धमकी के बाद पीड़िता डर गई और वह चुपचाप हो गई। 

इसके अलावा जब पीड़िता ने आयुष की शिकायत करने के लिए उसके दोस्त राकेश शर्मा के पास गई तो पहले राकेश ने उसे समझाने का नाटक किया और फिर बाद में पीड़िता को घर में बंद करके उसके साथ आयुष और राकेश ने साथ राकेश ने भी उसके साथ रेप किया।

इसके बाद पीड़िता ने वर्सोवा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि, आयुष उस पर केस वापस करने का दबाव बना रहा है, साथ ही ऐसा न करने पर उसके अश्लील वीडियो (adult video) को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित ने अपनी शिकायत को PMO और गृह मंत्रालय को भी भेजा है। वर्सोवा पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज कर लिया हैै और आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारों की माने तो आरोप तो कास्टिंग डायरेक्टर पर लगा है, लेकिन मुश्किल में अक्षय कुमार की यह फ़िल्म पड़ सकती है। जब से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (sushant singh rajput suicide case) सामने आया है तभी से अक्षय कुमार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

और अब एक नया मुद्दा और सामने आ गया है। जो उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है।अभी हालिया रिलीज अक्षय की फ़िल्म 'लक्ष्मी बम' (laxmi bomb) को लेकर भी लोगों ने बॉयकॉट अभियान चलाया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें