कोचिंग क्लास की बिल्डिंग में लगी आग, सूरत आग हादसे की पुनरावृत्ति होते होते टली

बुधवार दोपहर के समय कल्याण के पैराडाइज बिडिंग में आग लगी। पैराडाइज बिडिंग में कोचिंग क्लास चलता है जहां काफी बच्चचे पढ़ने के लिए आते हैं।

कोचिंग क्लास की बिल्डिंग में लगी आग, सूरत आग हादसे की पुनरावृत्ति होते होते टली
SHARES

लगभग डेढ़ महिना पहले सूरत एक एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 23 बच्चों की मौत हो गयी थी। ठीक इसी तरह की पुनरावृत्ति कल्याण में होते-होते बची। कल्याण के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गयी, और जब यह आग लगी तब वहां छात्र पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत रही कि समय रहते सभी छात्रों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया।

क्या था मामला?
खबरों की माने तो बुधवार दोपहर के समय कल्याण के पैराडाइज बिडिंग में आग लगी। पैराडाइज बिडिंग में कोचिंग क्लास चलता है जहां काफी बच्चचे पढ़ने के लिए आते हैं। बुधवार को जिस समय आग लगी उस समय भी वहां कोचिंग में कई बच्पचे पढ़ाई कर रहे थे। बिल्डिंग में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद तत्काल सभी बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।  

इसी बीच आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी गयी। दमकल विभाग ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आपको बात दें कि 24 मई के दिन सूरत के एक कोचिंग क्लास में आग लग गयी थी। उस हादसे में करीब 23 बच्चों की मौत हो गयी थी और कई बच्चे घायल हो गये थे। जिसके बाद गुजरात सरकार ने राज्य में बिना रजिस्ट्रेशन के चलने सभी कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें