लूटपाट करने वाले यात्री को चलती लोकल ट्रेन से नीचे फेंका, हुआ गिरफ्तार


लूटपाट करने वाले यात्री को चलती लोकल ट्रेन से नीचे फेंका, हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई सेंट्रल जीआरपी पुलिस ने सिद्धि विनायक दर्शन करने वाले भक्तों के साथ चलती ट्रेन में लूटपाट कर उन्हें नीचे फेक देने वाले गिरोह के एक शैतान को गिरफ्तार किया हैं। जीआरपी के मुताबिक मंगलवार को सिद्धि विनायक मंदिर से दर्शन कर लौट रहे गणेशभक्तों से इन मोबाइल लूटेरा गैंग ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़े : लूटपाट करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

नालासोपारा में रहने वाला मुझमील इकबाल शेख तंगड़ (19 ) नाम का आरोपी अपने तीन साथियों के साथ सुबह के समय ट्रेन में एक यात्री पर हमला कर लूट लिया फिर उसे चलती ट्रेन से माहिम स्टेशन के पहले ही नीचे फेंक दिया। यह यात्री सिद्धि विनायक मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रहा था। जीआरपी पुलिस ने इसी मामले में अब मुझमील  को गिरफ्तार किया हैं। घटना 1 अगस्त की सुबह 5:30 बजे की है।

यह भी पढ़े : दोस्त के घर में घुस लूट लिए लाखों के गहने

मिली जानकारी के अनुसार सुनील गवाकर(29) और उसका दोस्त सुशांत बसंत दास सिद्धि विनायक मंदिर से दर्शन करके दादर से विरार लोकल पकड़कर नायगांव जा अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी ट्रेन माटुंगा स्टेशन पर पहुंची उसी वक्त कई यात्री लगेज डिब्बे में चढ़ गए। और जब ट्रेन वहां से निकली तो भीड़ में मौजूद मोबाइल लूटेरों का गैंग सुनील और सुशांत को चारों तरफ से घेरकर पीटने लगा। उसी बीच गैंग के लोगों ने दोनों की जेब से मोबाइल और और नकदी निकाल ली और ट्रेन जैसे ही माहिम स्टेशन के पहले पहुंची ,लूटेरों ने सुनील गावकर को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया।

मुंबई जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ताश्रेय पवार ने बताया कि मोबाइल लुटेरों का यह गैंग मंगलवार को सिद्धि विनायक मंदिर से आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करता हैं।

फिलहाल पुलिस इस गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाकी के फरार तीनों आरोपियों की तलाश कर रही हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें