सुनवाई के दौरान जज पर चप्पल फेंक खुद को किया घायल


सुनवाई के दौरान जज पर चप्पल फेंक खुद को किया घायल
SHARES

दिंडोशी कोर्ट में सोमवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब पेशी पर आए एक आरोपी ने जज के ऊपर चप्पल फेंक दिया और कांच पर अपना सिर मार कर खुद को घायल कर लिया। आरोपी का नाम इमरान मुर्तुजा शेख उर्फ़ बबलू मेंटल (28) बताया जाता है।

चश्मदीदों की मानें तो आरोपी इमरान उर्फ़ बबलू मेंटल को किसी मामले की सुनवाई के तहत पेशी के लिए दिंडोशी कोर्ट लाया गया था। उसकी पेशी कोर्ट नंबर 10 थी। केस की सुनवाई के दौरान उसने अचानक जज के ऊपर चप्पल उछाल दिया, जिससे वहां उपस्थित पुलिस सहित अन्य लोग सकते में आ गए। इसके बाद इमरान वहां से भागते हुए 12 नंबर कोर्ट में चला गया और कांच पर अपना सिर दे मारा। खून से लथपथ इमरान को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया। अस्पताल ने इमरान की ड्रेसिंग कर उसे छुट्टी दे दी। जिसके बाद इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कुरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक एल टी वानमाने ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने आईपीसी की धारा 397 और 383 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें