भायंदर में देशी शराब की भट्टी पर पुलिस की कार्रवाई


भायंदर में देशी शराब की भट्टी पर पुलिस की कार्रवाई
SHARES

भायंदर पश्चिम में उत्तन खाड़ी के किनारे बन रही देशी शराब की दुकान पर पुलिस ने छापा मार कर 700 लीटर देशी शराब बरामद किया है। आबकारी विभाग और उत्तन सागरी पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है।

खबर के मुताबिक आबकारी विभाग को खबर मिली कि भायंदर पश्चिम उत्तन गांव खोपरा खाड़ी के किनारे देशी शराब की भट्टी है जहां देशी शराब बनाई जा रही है। खबर मिलते ही आबकारी विभाग ने उत्तन सागरी पुलिस के साथ छापा मारकर 700 लीटर देशी शराब के साथ देशी शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की है। बता दें कि मालवणी में देशी शराब पीने से सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी, तब से राज्य सरकार ने देशी शराब पर पूरी तरह पाबन्दी लगा दी है, इसके बावजूद भी उत्तन में देशी शराब की भट्टी धड़ल्ले से चलाई जा रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें