ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई करनेवाले बाप-बेटे पर कार्रवाई

बाप और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने दोनों को ही 15 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई करनेवाले बाप-बेटे पर कार्रवाई
SHARES

मुंबई में कानून को ताक पर रखकर गाड़ी चलानेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से गुस्से में आने के बाद ताडदेव में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करनेवाले बाप-बेटे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।  यह पूरी घटना शुक्रवार शाम को घटी। इस पुरे मामले में ताड़देव पुलिस ने  जैक्शन   मुनवानी और जय मुनवानी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


ताडदेव पुलिस चौकी में तैनात कॉस्टेबल नाईक सानप हे शुक्रवार को अपना कार्य कर रहे थे। तभी मुकवानी नाम के शख्स ने नो एंट्री में अपनी गाड़ी लानी शुरु की।   जब  नाईक सानप ने गाड़ी को नो एंट्रा में आते हुए देखा तो उसने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। नाइक के गाड़ी रोकने से मुकवानी इतने नाराज हुए की गाड़ी में बैठ बाप और बेटे दोनों ने ही पुलिस कॉस्टेबल के साथ हाथापाई शुरु कर दी।  कुछ ही मिनटों में यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाप और बेटे पर धारा  353, 332, 504, 506, 34 और मोटर वाहन अधिनियम धारा 122, 17 (1) / 147, 179 के तहत मामला दर्ज किया।  बाप और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने दोनों को ही 15 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

यह भी पढ़े- तीन महीने से नहीं मिली सैलरी, जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने किया हड़ताल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें