ओशिवरा - कास्टिंग काउच... इंडस्ट्री का काला सच। जिसे लोग कहीं ना कहीं दबाकर या छुपाकर रखते हैं। पर एक एक्ट्रेस इसके खिलाफ लड़ी। ना वह डरी ना उसने किसी से छिपाया। जबकि हिम्मत से उसका सामना किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सरेआम एक डायरेक्टर पर जमकर थप्पड़ बरसाए। अमन संधू नाम की इस एक्ट्रेस का आरोप है कि फिल्म में काम दिलाने के नाम पर उन्हें कॉम्प्रोमाइज़ करने को कहा जा रहा था। एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर इस शख्स को थप्पड़ मारे और उसकी अच्छी धुलाई की | उसका वीडियो भी बना लिया जो वायरल हो गया है। इस मामले की अभिनेत्री ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज़ कराई है।
एक्ट्रेस अमन संधु का आरोप है कि दीपक मिश्रा नाम के व्यक्ति ने उन्हें काम के बदले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ कंप्रोमाइज़ करने का ऑफर दिया था। दीपक को बेनक़ाब करने के लिए अमन ने उसे मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया और कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया उसका डर्टी ऑफर।
अमन संधू क्राइम पेट्रोल, सब टीवी के सीरियल गुपचुप और सीरियल नीली छतरी वाले के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।