पति के पकड़े जाने पर महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर किया ऐसा काम, उड़ गई पुलिस विभाग की नींद


पति के पकड़े जाने पर महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर किया ऐसा काम, उड़ गई पुलिस विभाग की नींद
SHARES

मुंबई पुलिस ने एक एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है जिनके ऊपर मुंबई, नवी मुंबई सहित ठाणे के कई इलाके में चोरी का आरोप है। यही नहीं यह भाई और बहन इतने शातिर चोर हैं, इन्होने एक पुलिस वाले नाइक नितीन मोहिते के घर से 9 M.M. की सर्विस रिवाल्वर और 30 जिंदा कारतूस चोरी कर फरार हो गए थे। मोहिते महाराष्ट्र एटीएस में कार्यरत हैं। महिला का नाम गुरुप्रीत कुलजीत सिंह (23) है और उसके भाई का नाम कमलजीत कुलजीत सिंह (18) है। इनके पास से पुलिस को चोरी के गहने और चुराई हुई गन और 27 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

अंबोली पुलिस के अनुसार गुरप्रीत कुलजीत सिंह एक शातिर महिला चोर है जिसके कई थानों में चोरी के कुल 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत शुरू में अपने पति के साथ चोरी को अंजाम देती थी लेकिन एक बार जब उसके पति को पुलिस ने पकड़ लिया तो गुरप्रीत ने यह काम अपने भाई के साथ मिलकर शुरू कर दिया। पुलिस  ने आगे बताया कि गुरप्रीत बिल्डिंगों में घर का काम मांगने के बहाने लोगों से बात करती और जो घर बंद होता उस घर में अपने भाई के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देती।

30 जुलाई को जब एटीएस मोहीते के घर से गन और गोली चोरी हुई तो पुलिस विभाग की नींद उड़ गई।इसके बाद इस केस में भायखला पुलिस, क्राइम ब्रांच, खुद एटीएस ने भी इस चोरी की जांच करना शुरू किया।

अंबोली पुलिस स्टेशन में कार्यरत एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को इन दोनों की खबर मिली।जिसके आधार पर अंबोली पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें