बोगस आईटी अधिकारी बन कर मांगा हफ्ता, एक गिरफ्तार


बोगस आईटी अधिकारी बन कर मांगा हफ्ता, एक गिरफ्तार
SHARES

एक प्राइवेट कंपनी के संचालक से हफ्ता लेने के जुर्म में अंबोली पुलिस ने श्याम मूंदड़ा (51) नाम के व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने श्याम को उस समय गिरफ्तार किया जब वह कंपनी के संचालक से हफ्ते की पहली किश्त के रूप में 35 हजार रुपया ले रहा था।

अंबोली पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक भरत गायकवाड के अनुसार अंधेरी के एडीएन फायर सेफ्टी कंपनी के मालिक मुकेश प्रफुल्ल चंद को 30 मई के दिन एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को पंकज मेहता बताते हुए कहा कि वह आईटी विभाग से बोल रहा है। फोन पर मेहता ने आगे कहा कि उसकी इनकम टैक्स की फ़ाइल उसके पास आई है जिसमें अनेक गड़बड़ी है, अगर वह बचना है तो 3 लाख रूपये दे दे. इन दोनों के बीच इस विषय पर कई बार बात हुई और पहली किश्त के रूप में 35 हजार रूपये की देनदारी तय हुई।

इस बीच मुकेश ने अंबोली पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने जाल बिछाते हुए अँधेरी के एक होटल में 35 हजार रूपये हफ्ता लेते हुए श्याम मूंदड़ा नाम के शख्स को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने श्याम को कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट ने आरोपी को 22 तारीख तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी पंकजा मेहता जो कि फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें