नशीली दवा बना कर बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश


नशीली दवा बना कर बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश
SHARES

अंधेरी में 20 लाख रुपए की नशीली ड्रग मेफेड्रॉन (एमडी) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। साथ ही इसी मामले में ही पुलिस ने अन्य चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यही नहीं इसी मामले में पुलिस को जाँच में डहाणू स्थित एक कम्पनी का पता चला जहाँ यह नशीली ड्रग बनाई जाती थी।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से फेमस अंबोली पुलिस में तैनात दया नायक और उनकी टीम ने सोमवार रात अंधेरी पश्चिम में स्थित सिटी मॉल के निकट बस स्टॉप के सामने से नादिम नासिर शेख नामके एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक किलो मेफेड्रॉन (एमडी) बरामद किया, जिसकी मार्केट कीमत 20 लाख रूपये बताई जा रही है। जब दया नायक के नेतृत्व में जब मामले की जांच शुरू की गई तो जो जानकारी हाथ लगी वो बेहद ही गंभीर और चौकाने वाले थे।

पुलिस की पूछताछ में नदिम ने बताया कि उसके कुछ दोस्त भी इस काले धंदे में शामिल हैं। वे नशीली दवाए बनाकर मुबई सहित आसपास के राज्यों में भी इसका कारोबार करते हैं। नदीम की निशानदेही पर पुलिस ने मुंबई के निकट डहाणू के एक कारखाने पर छापा मारा। इस कारखाने पुलिस ने नशीली दवा बनाने के काम में आने वाले केमिकल सहित चार लोगों को हिरासत में लिया जो नशीली दवा बनाने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सभी लोगों की उम्र 30 से 40 साल के बीच है।


साथ ही पुलिस को इस कारखाने से 65 हजार रुपए नगद, 900 ग्राम एमडी भी बरामद किया जिसकी कीमत 18 लाख रूपये है। इसके साथ ही पुलिस ने 41 लाख रुपए कीमत के नशीली दवा बनाने की मशीन और केमिकल भी अपने कब्जे में किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ जारी है और उनसे पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं और इनके जाल और कहां कहां फैले हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें