PMC घोटाला: ओशिवारा के बाद अब मुलुंड के रहने वाले शख्स की गयी जान

मंगलवार को जिस शख्स की मौत हुई उनका नाम फत्तोमल पंजाबी था जो मुलुंड इलाके में रहते थे। बताया जाता है कि इनकी भी मौत ह्रदय गति रुकने के कारण हुई।

PMC घोटाला: ओशिवारा के बाद अब मुलुंड के रहने वाले शख्स की गयी जान
SHARES

 

पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक (PMC) घोटाले ने जहां सोमवार को एक शख्स की बलि ले ली तो वहीं मंगलवार को भी एक और शख्स इसी दुःख के चलते चल बसा। मंगलवार को जिस शख्स की मौत हुई उनका नाम फत्तोमल पंजाबी था जो मुलुंड इलाके में रहते थे। बताया जाता है कि इनकी भी मौत ह्रदय गति रुकने के कारण हुई।

बताया जाता है कि फत्तोमल के काफी पैसे PMC बैंक में फंसे हुए हैं, यही नहीं ये जिस इलाके में रहते हैं उस इलाके के लगभग 95 फीसदी लोगों का खाता PMC बैंक में है। फत्तोमल की मौत मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास हुई। इन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर इन्हें बचा नहीं सके।

पढ़ें: PMC Crisis: ग्राहकों को राहत, अब निकाल सकेंगे 40 हजार

सोमवार को भी ओशिवारा के रहने वाले संजय गुलाटी (52) की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इनके लगभग 90 लाख रुपये इस बैंक में जमा हैं। सोमवार को ये PMC के खिलाफ एक रैली में शामिल होने किला कोर्ट गये थे। जब वे दोपहर को घर आये और खाना खाने के लिए बैठे तो अचानक से इन्हें अटैक आ गया। घर वालों ने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए पैसे चाहिए थे लेकिन पैसों का जुगाड़ कहीं नहीं हो पा रहा था, गुलाटी काफी दिनों से तनाव में थे।

आपको बता दें कि PMC बैंक में अनियमितिता पाएं जाने के बाद RBI ने बैंक के सभी कार्य पर छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बाद हजारों खाताधारकों के करोड़ो रुपये फंस गये हैं।

पढ़ें: PMC घोटाला: पैसे फंसने से खाताधारक की हार्टअटैक से हुई मौत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें