PMC घोटाला: पैसे फंसने से खाताधारक की हार्टअटैक से हुई मौत

घर वालों ने यह भी बताया कि संजय जेट ऐयरवेज में काम करते थे, लेकिन क्राइसिस के बाद उनकी नौकरी छुट गयी थी.

PMC घोटाला: पैसे फंसने से खाताधारक की हार्टअटैक से हुई मौत
SHARES

पंजाब महाराष्ट्र कॉरपोरेशन (PMC) बैंक में हुए घोटाले के बाद हजारों खाताधारकों के पैसे फंस गये हैं। पैसे फंसने के कारण कई खाताधारक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लेकिन मुंबई के रहने वाले संजय गुलाटी (51) को इसी परेशानी के चलते हार्ट अटैक आया लिहाजा उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि संजय ने PMC बैंक में 90 लाख रुपये जमा किए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओशिवारा के रहने वाले संजय गुलाटी सोमवार के दिन किला कोर्ट गये थे जहां उन्होंने भी सैकड़ों खाताधारकों के साथ मिलकर प्रोटेस्ट किया था। संजय शाम को तकरीबन 3 बजकर 30 मिनट पर वापस लौटे और सो गए। 4 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने पत्नी से खाना देने को कहा। जैसे ही वह खाना खा रहे थे, तभी वह बेहोश हुए और उनकी मौत हो गई।

उनके घर वालों का कहना है कि संजय की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि संजय को किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी तो नहीं थी। उन्हें सिर्फ थाइरॉयड संबंधी समस्या थी। 

घर वालों ने यह भी बताया कि संजय जेट ऐयरवेज में काम करते थे, लेकिन क्राइसिस के बाद उनकी नौकरी छुट गयी थी, फिर कमाए हुए पैसों से वे किसी तरह अपने परिवार के साथ गुजारा कर रहे थे। PMC की ओशिवारा ब्रांच में संजय गुलाटी के 90 लाख रुपये फंसे हुए हैं।

पढ़ें: PMC Crisis: ग्राहकों को राहत, अब निकाल सकेंगे 40 हजार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें