ड्रग तस्करी करते 7 लोगों को ANC ने किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स सेल को मुंबई में ड्रग तस्करी होने की खबर मिली। जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रमुख शिवदीप लांडे के नेतृत्व में सेल के अधिकारियों ने मुंबई के 5 जगहों पर छापा मार कर ड्रग बेचते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

ड्रग तस्करी करते 7 लोगों को ANC ने किया गिरफ्तार
SHARES

एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इन सातों लोगों को 5 अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से ड्रग भी बरामद किया गया है। आपको बता दें कि कुछ महीनो से ड्रग तस्करों पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स सेल एक मुहीम चलाये हुए है।

क्या है मामला?
सेल के अधिकारियों के मुताबिक मुंबई जैसे शहर में ड्रग तस्कर हर महीने चोरी छुपे 5 मिलियन डॉलर की ड्रग लाकर उसे यहां बेचते हैं। इस तस्करी से तस्करों को 300 करोड़ रुपए तक का फायदा होता है। शहरों में ड्रग का चलन जिस तरह से लगातार बढ़ता ही जा रहा है वह पुलिस और नारकोटिक्स सेल के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा था। इसे रोकने के लिए पुलिस कि तरफ से मुहीम चलाई जा रही है।

इसी मुहीम के तहत नारकोटिक्स सेल को मुंबई में ड्रग तस्करी होने की खबर मिली। जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रमुख शिवदीप लांडे के नेतृत्व में सेल के अधिकारियों ने मुंबई के 5 जगहों पर छापा मार कर ड्रग बेचते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया।

जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें मुंबई पुलिस कि घाटकोपर यूनिट ने मंगलवार को मानखुर्द इलाके से राम मुप्प्नार (45), अर्जुन रेठे (34) नामके दो संदिग्ध ड्रग तस्कर शामिल हैं, जब इनकी तलाशी ली गयी तो इनके पास से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। तो वहीं आजाद मैदान यूनिट ने बुधवार को नागपाड़ा के गोलीराम मैदान इलाके में राजेश पतसुल (21) को ड्रग तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने 60 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया जिसकी कीमत 2.40 लाख रुपए है।

यही नहीं वरली यूनिट ने इंदिरा नगर झोपडपट्टी इलाके से नफीस खान (49) को 21 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया, शिवड़ी से सरफराज अली खान (32) को तो कांदिवली यूनिट ने राजेश वांगे (38) को गिरफ्तार किया जबकि मालाड के कुरार इलाके से सूरज जाधव (19) को भी 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

शिवदीप लांडे ने इस मामले में बताया कि ड्रग तस्करी के आरोप में इन सभी ड्रग तस्करों को NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब आगे की कार्रवाई जारी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें