कुरियर कंपनी को लूटने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार


कुरियर कंपनी को लूटने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
SHARES

अँधेरी के ओशिवारा में एक शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ एक कुरियर कम्पनी में रखे पैसे जबरन ले लिया। यह शख्स अपने आप को क्राइम कंट्रोल विभाग का अधिकारी बताता था। फिलहाल आरोपी सहित 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि तीन लोग फरार हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के ओशिवारा में अभिनव सिंह (26) एक ढाबा चलाता है। अभिनव ने कुछ दिन पहले अंधेरी के ट्राईकॉन कुरियर कंपनी में एक घड़ी दिल्ली डिलीवर करने के लिए दिया था। लेकिन मंगलवार को अभिनव अचानक 5 लोगों के साथ कुरियर कम्पनी में पहुंच गया और वहां लोगों पर जोर जोर से चिल्लाने लगा। अभिनव के अनुसार उसने जो घड़ी दिया था वो दिल्ली नहीं पहुंची थी। अभिनव उस घड़ी की कीमत 23 हजार बता रहा था।

अभिनव ने अपने नुकसान होने की बात कहते हुए कुरियर मैनेजर से 80 हजार रुपए की मांग की, साथ ही धमकी देते हुए कहा कि वह क्राइम कंट्रोल विभाग का अधिकारी है, अगर उन लोगो ने उसकी मांग नहीं मानी तो वे सभी को जेल पहुंचा देगा। लेकिन कुरियर मैनेजर ने पास में इतने पैसे होने से इनकार कर दिया।

इसके बाद अभिनव सहित उसके साथियों ने कुरियर कंपनी के ड्रावर में रखे 37 हज़ार रूपये जबरन निकाल लिए और कंपनी के मैनेजर के पास से 5 हज़ार रुपए भी छीन लिए। यही नहीं उन लोगों ने कम्पनी का एक मोबाइल और हैंड स्कैनर भी वहां से उठाकर चलते बने।

मामले की खबर कंपनी के कर्मचारियों ने कम्पनी के पार्टनर शाहनवाज को दी। शाहनवाज ने तुरंत इस बात की शिकायत ओशिवारा पुलिस में की। इस मामले में ओशिवारा पुलिस आईपीसी की धारा 395, 392, 452 और 384 के तहत मामला दर्ज कर अभिनव सहित एक और शख्स आरिफ को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लोग अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने अँधेरी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 17 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सुनाया।


 

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें