बोईसर से 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और यहां रह रहे थे। ये लोग बोइसर में स्थित अणु ऊर्जा संयंत्र से मात्र कुछ ही दूरी पर इन्होने अपना घर बनाया था।

बोईसर से 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार
SHARES

 

इस समय देश भर में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर विरोध हो रहा है। लोग इस कानून को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं, जबकि सरकार इसे मुस्लिमों के खिलाफ नहीं बता रही है। इस कानून के तहत हिन्दुतान में बसे बांग्लादेशियों को बाहर करने कभी प्रावधान है। इसी कड़ी में मुंबई के निकट पालघर के बोइसर इलाके में अवैध रूप से रह रहे 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोग मजूदरी का काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और यहां रह रहे थे। ये लोग बोइसर में स्थित अणु ऊर्जा संयंत्र से मात्र कुछ ही दूरी पर इन्होने अपना घर बनाया था।

गिरफ्तार हुए लोगों का नाम इस्माईल  शेख (35), फिरोज अब्दुला खान (36), इरम रहिम खान (50 ), राबिया नूर इस्लाम काजी (32), रानू मुल्ला तुतामिया शोदत (35), नूरजहां शेख (30), राबिया इमरान शिदार (40), सोनाली इफ्तार मुल्ला (24), शहनाज गौस शेख (25), नाजिया  शेख (34), शुमी रसूल शेख (32) और शिरीन शेख (25) है।

सूत्र ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, बोइसर इलाके में कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. इसके बाद वसई पुलिस और एटीएस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यहां छापा मारा और 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को इनके पास से 12 मोबाइल भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार ये सभी अणु ऊर्जा संयंत्र से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर ही रह रहे थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें