रिक्शा में महिला भूली 1,25000 हजार रुपये से भरा बैग, ड्राइवर ने लौटाया वापस!


रिक्शा में महिला भूली 1,25000 हजार रुपये से भरा बैग, ड्राइवर ने लौटाया वापस!
SHARES

कहते है की पैसो का लालच इतना बड़ा होता है की अच्छे अच्छे लोगों का इमान हिल जाता है , लेकिन इस दुनियां में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे पैसो से ज्यादा प्यारी होती है उनकी इमानदारी। ऐसा ही कुछ हुआ बोरिवली से भायंदर जा रही करिश्मा के साथ। दरअसल करिश्मा बोरिवली से भायंदर एक रिक्शा में बैठकर जा रही थी। वह सही सलामत भायंदर भी पहुंच गई , लेकिन जैसे ही वह भायंदर उतरी और कुछ देर के बाद करिश्मा को याद आया की वह अपना बैग जिसमे 1 लाख 25 हजार रुपये थे , रिक्शा में ही भूल गई है।

करिश्मा ने तुरंत इसकी शिकायत भायंदर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। तो वही दूसरी ओर रिक्शा चालक अतुल मनोहर बोरड जब रात को अपने घर पहुंचा तो उसने देखा की रिक्शे में पैसो से भरा एक बैग पड़ा हुआ है। उसने तुरंत इस बैग को बोरिवली पुलिस स्टेशऩ में जमा किया। पीएसआई विजय जाधव ने करिश्मा जैन को इस बारे में जानकारी दी और फिर बैग करिश्मा को सौप दिया गया।

यह भी पढ़े- मुंबई आनेवाली दूध की 25 गाड़ियों को गुजरात सीमा पर रोका

आज के दौर में भी इस जमाने की इमानदारी बहुत ही कम देखने को मिलती है, बोरिवली वरिष्ट पुलिस निरिक्षक लक्ष्यन डुबरे ने रिक्शेवालो को सम्मानित भी किया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें