मुंबई से 1,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद

वकोला इलाके से फेंटनाइल नामक प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किया गया है

मुंबई से 1,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद
SHARES

क्राइम ब्रांच के एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने मुंबई के वकोला इलाके से फेंटनाइल नामक प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किया है। इस ड्रग्स का कूल वजन 100 किलो है। जब्त की गई ड्रग्स की किमत लगभग 1,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने इस मामले में सलीम डोला, चंद्रमणी तिवारी, संदीप तिवारी व घनश्‍याम सरोज नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में

गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से ड्रग्स से भरे चार ड्रम जब्त किए गए हैं। फेंटानाइल ड्रग का इस्तेमाल एनेस्थीसिया के तौर पर दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग नशे के लिए भी होता है। यह ड्रग नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट के तहत प्रतिबंधित है।टाटा नेक्सा कार से 25 किलो के चार कार्टो को बरामद किया गया। पुलिस को कार चालकोकी हरकत पर शक होने के बाद, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।

फेंटानाइल ड्रग के एक किलो की कीमत अतंर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये है। मुंबई में पकड़ी ड्रग्स की कीमत 1000 करोड़ रु आंकी जा रही है। सलीम डोला को पहले भी दिल्ली में एनसीबी ने ड्रग्स सप्लाई के केस में गिरफ्तार किया था। साल 2016 में 79 किलो चरस के केस में उसे मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया था। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 जनवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेजयललिता की बायोपिक में शशिकला का किरदार निभाएंगी नित्या मेनन

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें