अफवाह के चलते रात भर परेशान हुए दमकल और पुलिस के जवान


अफवाह के चलते रात भर परेशान हुए दमकल और पुलिस के जवान
SHARES

मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार रात एक बाइक इस्टर्न हाइवे के डीवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार दो लोग हाइवे के पास बने बड़े नाले में गिर गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बाइक सवार को अंदर से निकाला, जबकि दूसरे शख्स की तलाश मुम्बई पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर रहे थे। रात भर और सोमवार को आधे दिन की तलाशी के बाद भी पुलिस और फायर ब्रिगेड वालों को लापता शख्स का कोई सुराख नहीं मिला, आखिरकार जिस पहले शख्स को निकाला गया था जब उसे होश आया तो उसने बताया कि वह अकेला ही था।

आपको बता दें कि हरीश बुमगेरी (25) नामका युवक विक्रोली पार्कसाईट में रहता है। रविवार रात जब वह किसी कार्य से दक्षिण मुंबई जा रहा था तो घाटकोपर हाईवे पर माता रमाबाई नगर के नाले के एकदम समीप ही हरीश दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों में यह अफवाह फैली कि दो लोग थे। स्थानीय लोगों ने तो हरीश को किसी तरह निकाला लेकिन दमकल कर्मी और पुलिस के जवान रात भर उस दुसरे युवक को ढूंढते रहे। सोमवार दोपहर के बाद हरीश को जब होश आया तो उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अकेला ही था। पुलिस और दमकलकर्मियों ने तब रहत की सांस ली।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें