बाइक सवार ने ट्रैफिक हवालदार को उड़ाया, हुआ गिरफ्तार


बाइक सवार ने ट्रैफिक हवालदार को उड़ाया,  हुआ गिरफ्तार
SHARES

ट्रैफिक पुलिस जवान किस स्थिति में काम करते हैं यह किसी से छुपा नहीं है। तेज धुप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस जवान जी जान से काम करते हैं। इनसे तो ट्रैफिक पुलिस किसी तरह से निपट लेते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी परिस्थितयां बन जाती हैं जब उनकी जान पर बात बन आती है। शिवड़ी इलाके में ड्यूटी निभाते समय एक ट्रैफिक हवालदार पर एक बाइक सवार ने अपनी बाइक चढ़ा दी जिससे ट्रैफिक हवलदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शिवड़ी पुलिस ने बाइक सवार फैजल नजीर वाडकर गिरफ्तार कर लिया है।


क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक फ़ैजल नजीर वाडकर शिवड़ी के दारुखाना इलाके के स्लम में रहता था। सोमवार रात 11 बजे जब फैजल अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जब वह ब्रिटानिया जंक्शन पहुंचा तो हेलमेट नहीं पहनने के कारण ट्रैफिक हवलदार नाडकर ने उसे रुकने के लिए हाथ दिया। लेकिन फैजल रुकने के बजाय बाइक ट्रैफिक हवलदार नाडकर पर चढ़ा दी। जिससे नाडकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए तत्काल जेजे अस्पताल ले जाया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि फैजल के पास न तो लाइसेंस था और न ही बाइक के डॉक्यूमेंट्स। पुलिस ने फैजल पर धारा 353, 279, 337और 504 के तहत कस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें