प्रसिद्ध उद्योगपति की बेटी हुई सायबर ठगी का शिकार

इस मामले में कुलाबा पुलिस (colaba police) थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है।

प्रसिद्ध उद्योगपति की बेटी हुई सायबर ठगी का शिकार
SHARES

देश के सबसे बड़े उद्योगपति पलोनजी शापूरजी मिस्त्री (pallonji shapoorji mistry) की बेटी सायबर ठगी (cyber crime) का शिकार हुई है। किसी ने मिस्त्री की बेटी लैला रुस्तम जहांगीर (laila riston jahangir) के खाते से 90 हजार रुपये की चपत लगा दी है। इस मामले में कुलाबा पुलिस (colaba police) थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है।

खबरों के अनुसार लैला रुस्तम जहांगीर बिजनस के चलते दुबई (dubai) में रहती हैं और वे अपने पिता का सारा कामकाज वहीं संभालती हैं।

लैला के खाते की देखरेख कंपनी के डायरेक्टर फिरोज भटेना देखते हैं। लेकिन फिरोज ने यह काम कंपनी के डिप्टी मैनेजर जयेश मर्चेंट को दे दिया था। चूंकि जयेश ने लेनदेन के लिए अपना मोबाइल नंबर दे रखा था, इसलिए हर ट्रांजेक्शन के मैसेज उनके ही मोबाइल में आते थे।

1 जून को जयेश के मोबाइल में 10-10 हजार के कुल 4 ट्रांजेक्शन होने के मैसेज आए। लेकिन जयेश काम मे बिजी थे, लिहाजा उन्होंने इस ओर अधिक ध्यान नहीं दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद 10-10 हजार के 5 ट्रांजेक्शन के मैसेज आए। यह देखकर जयेश का माथा ठनका। उन्होंने इस बारे में फिरोज से पूछा तो फिरोज ने भी अनभिज्ञता जताई। इसके बाद बैंक में फोन कर जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो बैंक कर्मी नें डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन होने की बात कही।

इसके बाद इस बारे में मर्चेंट ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज कराया। इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच चल रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें