CBI टीम को क्वारंटीन नहीं करेगी BMC


CBI टीम को क्वारंटीन नहीं करेगी BMC
SHARES

अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब जांच का जिम्मा CBI को मिल गया है। अब सीबीआई की टीम जब जांच करने मुंबई आएगी तो सबकी नजरें इसी बात पर होगी कि क्या BMC कोरोना नियमों के तहत क्या CBI को भी क्वारंटाइन करेगी? क्योंकि जब इस केस में बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई आई थी तो आईपीएस ऑफिसर को BMC ने जबरन क्वारंटीन कर दिया था। 

लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जांच के लिए मुंबई आ रही सीबीआई की टीम को बीएमसी क्वारंटाइन नहीं करेगी।

इस बारे में BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि, यदि सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है तो उसे क्वारंटीन से छूट दी जाएगी और अगर वे सात दिनों से अधिक समय के लिए यहां रुकते हैं तो उन्हें ईमेल या लिखित में छूट के लिए आवेदन देना होगा। BMC ने कहा, इससे संबंधित जो भी सर्कुलर है, उससे सब वाकिफ हैं।

सीबीआई की टीम गुरुवार या शुक्रवार तक मुंबई पहुंच सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई एसआईटी मुंबई के दो टॉप पुलिसवालों से भी पूछताछ कर सकती है, इनमें एक अधिकारी भी है, जिस पर आरोप है कि वह इस केस के मुख्य संदिग्ध के साथ लगातार टच में थे। वहीं, दूसरे अफसर ने सुशांत के जीजा की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

आपको बता दें कि, CBI ने 10 सदस्यीय एक SIT गठित की है, जिसे गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर लीड करेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें