बीजेपी नगरसेवक पर बीएमसी अधिकारी से अभद्र व्यवहार का आरोप


बीजेपी नगरसेवक पर बीएमसी अधिकारी से अभद्र व्यवहार का आरोप
SHARES

मालाड पूर्व में वार्ड क्र.43 बीजेपी नगरसेवक विनोद मिश्रा द्वारा एक बीएमसी कर्मचारी महिला के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रजनी पाठक नामक महिला मेडिकल कैंप के निरीक्षण हेतु पारेख नगर आयोजन स्थल गई हुई थी। इस दौरान उन्होंने वहां देखा कि गटरों से निकाले गए कचरे वही पर पड़े हुए है। इसकी शिकायत उन्होंने नगरसेवक विनोद मिश्रा से की। जिससे आग बबूला होकर विनोद मिश्रा महिला पर चीड़ पड़े। अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करते हुए उन्होंने धमकी दी कि मेरी पहुच सीधे मुख्यमंत्री तक है। मैं तेरा भिवंडी-गोवंडी मे ट्रांसफर करवा दूंगा।

इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते शिवसेना ने महिला के समर्थन में मोर्चा खोल दिया। कुरार पुलिस थाने का घेराव कर आंदोलन छेड़ दिया। हालांकि विनोद मिश्रा के दबाव के चलते पुलिस ने मामला दर्ज नही किया। जिससे नाराज होकर शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के एक शिष्ट मंडल ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उदय राजे शिर्के से भेंट कर लिखित शिकायत दी और कड़ी कार्यवाही की मांग की।

इस समय शिवसेना के उप विभाग अधिकारी रूपेश कदम,विष्णु सावंत ,गणपत वरिसे, अमोल पालेकर,सुमित,कृष्णा प्रसाद,शाखा अध्यक्ष कृष्णा देसाई, सचिन मोरे,महिला अधिकारी कृतिका शिर्के,शानिका सेरगांवकर,निशिकंदा भालेकर,संजीवनी रावराणे,आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें