इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ हुई लाखों रुपए की ठगी, दर्ज कराया केस

जब सोनू कार चलाने के लिए पहले उसकी सर्विसिंग कराने कार को सर्विस सेंटर भेजा तब मामला सामने आ गया। सोनू को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ हुई लाखों रुपए की ठगी, दर्ज कराया केस
SHARES

अपने ज़माने की फेस एक्ट्रेस सोनू वालिया ने धोखाधड़ी मामले को लेकर मुंबई के बांगुर नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने सोनू वालिया को 2 हजार सीसी वाली BMW कार धोखे से 3 हजार सीसी वाली कह कर अधिक दाम में बेच दी गयी। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

अभिनेत्री के साथ हुआ धोखा 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू ने एक सेकंड हैंड BMW कार खरीदी थी। अंधेरी के एक कार डीलर अनवर मर्चेंट ने बताया सोनू को कार बेचने से पहले बताया था कि कार का मालिक राजेश वनिगोट कार को 20 लाख रुपए में बेचना चाहता है, साथ ही सोनू को यह भी बताया गया कि था कि कार 2012 मॉडल की है जो 2,993 सीसी की है। यही नहीं कार डीलर ने ऐक्ट्रेस को कार के पेपर्स भी दिखाए जिसके आरसी बुक में भी यही सब दर्ज था। इसके बाद कार की डील हुई और एक्ट्रेस ने कार खरीद ली।

इस तरह हुआ खुलासा 
लेकिन जब सोनू कार चलाने के लिए पहले उसकी सर्विसिंग कराने कार को सर्विस सेंटर भेजा तब मामला सामने आ गया। सोनू को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। सर्विस सेंटर के माध्यम से सोनू को पता चला कि कार 2,993 सीसी नहीं बल्कि सिर्फ 1,995 सीसी की है और कार की कीमत दस लाख से अधिक नहीं है। 

दर्ज हुआ मामला
इसके बाद सोनू ने इस बारे में कार के मालिक और डीलर से पूछताछ की तो दोनों कुछ भी बताने से टाल मटोल करने लगे। आखिर सोनू ने सारे पेपर्स के साथ बांगुर नगर पुलिस स्टेशन  पहुंची और कार के मालिक और डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक जिस डीलर से एक्ट्रेस ने कार खरीदी है उनके खिलाफ पहले भी शिकायत आ चुकी है। अब इस मामला में पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें