कोर्ट का लिपिक पैसा लेते गिरफ्तार


कोर्ट का लिपिक पैसा लेते गिरफ्तार
SHARES

बोरीवली कोर्ट के २४ न्यायालय में कार्यरत लिपिक ३०० रुपये का हप्ता लेते हुए एंटी करप्शन व्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है।

बोरीवली कोर्ट के २४ नंबर कोर्ट में आरोपी विद्या श्रीधर कदम ४३ वर्ष लिपिक के पद पर काम करता है।वकील ने कोर्ट में चल रहे एक मामले की कॉपी के लिए २४ नम्बर के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश के लिए आवेदन किया था जहाँ माननीय जज ने प्रति देने की मंजूरी दे दी थी। कदम ने वकील से कोर्ट की अटेस्टेड कॉपी देने के लिए ५०० रुपये की मांग की।

यह बात कोर्ट को नागवार गुजरी। वकील ने इसकी शिकायत मुंबई एंटी करेप्शन व्यूरो से की। १० अगस्त को शाम ५ बजकर ३० मिनट पर एंटी करप्शन के अधिकारियों ने कोर्ट में जाल बिछाकर कदम को वकील से ३०० रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें