समुद्र में नहाते हुए तीन लड़के डूबे, 1 की मौत, 2 बचे

जिस किशोर बच्चे की मौत हुई उसका नाम हर्ष इंद्रकेत गौड़ (15) बताया जाता है। इस मामले में मालवाणी पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है।

समुद्र में नहाते हुए तीन लड़के डूबे, 1 की मौत, 2 बचे
SHARES

मालाड के अक्सा बीच पर मंगलवार को तीन किशोर बच्चे नहाते समय डूबने लगे, जिसमें से दो बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन तीसरे किशोर की डूब कर मौत हो गयी। जिस किशोर बच्चे की मौत हुई उसका नाम हर्ष इंद्रकेत गौड़ (15) बताया जाता है। इस मामले में मालवाणी पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है।

क्या है मामला?
बताया जाता है कि ओर्लेम का रहने वाला 15 वर्षीय हर्ष इंद्रकेत गौड़ अपने 2 दोस्तों के साथ अक्सा बीच घूमने गया हुआ था।वहां पर ये सभी नहाने लगे, लेकिन नहाते समय ये तीनों लहरों की चपेट में आ गए जिससे तीनों डूबने लगे। वहां मौजूद लाइफ गार्ड ने जब इन डूबते हुए बच्चों को देखा तो तत्काल उसने पानी में छलांग लगा दी। लाइफ गार्ड की सहायता से 2 लड़कों (15) और धीरज (13) को सही सलामत बचा लिया गया लेकिन हर्ष को नहीं बचाया जा सका और वह लहरों में समा गया।

हालांकि जब तक उसे लाइफ गार्ड द्वारा बाहर निकाला गया वह अचेत हो चुका था। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें