अब मुंबई में भी महिलाओं की कट रहीं चोटियां


अब मुंबई में भी महिलाओं की कट रहीं चोटियां
SHARES

उत्तर भारत के बाद अब चोटी काटने की शुरुआत मायानगरी मुंबई में भी हो गई है। भायखला इलाके में दो महिलाओं की चोटी कटने का मामला आया जबकि वडाला इलाके में एक लड़की की चोटी कटने के खबर मिली है।

भायखला की रहने वाली रौशन मंसूरी के मुताबिक बुधबार की रात जब वह सोने के लिए अपने बिस्तर पर गयी तब अचानक से उसके सिर में तेज दर्द शरू होने लगा, यह बात रौशन ने अपने पति को भी बताई। पति ने सिर दर्द की दवा खाने की सलाह दी। रौशन के मुताबिक वो बिना दवाई खाए सोने लगी, तभी अचानक उसे महसूस हुआ कि कोई छोटा जानवर उसके शरीर पर रेंग रहा है, रौशन चीख मारकर बैठ गयी। उसके पति ने उसे पकड़ लिया और जल्दी से लाइट ऑन कर दी। तभी दोनों की नज़र बाल पर पड़ी। बाल कटा हुआ पास ही गिरा था। चीखने चिल्लाने के बाद घर के बाहर भीड़ लग गई।

यह भी पढ़े- भायखला,मजगांव में विकासकार्यो की जांच करेगी एसीबी

जबकि दूसरी घटना बुधवार शाम को घटी, जब अनिता अपने बाल संवार रही थी तभी अचानक से उसके सामने अंधेरा छाने लगा और सिर में तेज दर्द होने लगा। अनिता की मामी ने उसे आराम करने की सलाह दी लेकिन थोड़ी देर बाद जब अनिता का सिर दर्द कम हुआ तब पता चला कि उसकी चोटी कट गई है।

घटना के बाद अनिता की मामी ने अनिता को नजदीक के सायन अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टर ने इसे अंधविश्वास बताते हुए दर्द का दवा देकर घर भेज दिया।

वहीं तीसरी घटना भी मुंबई के अग्रिपडा की है, जहां एक करीब 40 साल की महिला की चोटी कटने की शिकायत की गई है।घटना से घबराए लोग अपने घरों के दरवाजे पर कुरान की आयत और नीम की पत्तियां लगाने लगे हैं।

(मुंबई लाइव ऐसे किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है, यह स्टोरी डॉक्टरो और पुलिस से दी गई जानकारी के आधार पर लिखी गई है।)

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें