करोड़ो रूपये की कोकीन के साथ ब्राजील का तस्कर एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

आपको बता दें कि इसके पांच दिन पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर दो महिलाओं के पास से 15 करोड़ रूपये के कोकीन मिले थे।

करोड़ो रूपये की कोकीन के साथ ब्राजील का तस्कर एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के आरोप में एक ब्राजील नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रॉड्रिगो डोस सैनतोष अल्वेस है। पुलिस को इसके पास से चार किलो कोकीन बरामद हुआ है, इस कोकीन की मार्केट प्राइस 20 करोड़ रूपये बताई जाती है। आपको बता दें कि पांच दिनों में ड्रग तस्कर को पकडनें की यह दूसरी घटना है।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार रॉड्रिगो इथोपिया एयरलाइन्स से सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा। AIU (air इंटेलिजेंस यूनिट) को खबर मिली थी कि एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग लेकर आ रहा है। इसके बाद AIU ने जाल बिछा कर रॉड्रिगो को गिरफ्तार कर लिया। जब रॉड्रिगो के सामान की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से कपड़े मिले। रॉड्रिगो ने अपने कपड़े के अंदर कोकीन के दो पैकेट छुपा कर रखे थे। इन दोनों पैकेट के वजन चार किलो था।  

पूछताछ में रॉड्रिगो ने बताया कि उसने यह पैकेट दक्षिण अमेरिका से लाया है। इस काम के लिए उसे 3 हजार डॉलर मिलने वाले थे। रॉड्रिगो ने बताया कि उसे यह ड्रग ब्राजील में दिया गया और साओ पावलो एयरपोर्ट से इथोपिया के अदि अबाबा एयरपोर्ट आया और वहां से मुंबई आया।

आपको बता दें कि इसके पांच दिन पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर दो महिलाओं के पास से 15 करोड़ रूपये के कोकीन मिले थे। इन महिलाओं ने इस कोकीन को एक कैप्सूल में भर कर खा लिया था। इनमें से एक महिला ब्राजील की तो दूसरी वेनेजुएला की नागरिक थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें