राखी बंधवाने आए भाई की ट्रेन की चपेट में आकर मौत


राखी बंधवाने आए भाई की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
SHARES

जहां एक तरफ पुरे देश में रखा बंधन के अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर भाई की सलामती और अपनी सुरक्षा का वायदा लिए तो वहीँ आज ही के दिन चार बहनों से राखी बंधवाने गुजरात से आए रजनीकांत को यह नहीं मालूम था कि यह राखी उसके जीवन की आखिरी राखी साबित होगी।

गुजरात के रहने वाले रावल परिवार के घर मे मातम पसरा हुआ हैं।  गुजरात के रहने वाले रजनीकांत दयाराम रावल (53) गुजरात के अंकलेश्वर से मुंबई अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए आए थे।

रविवार को ही राखी बंधवाकर जब वह मालाड से बोरीवली पहुंचे। रजनीकांत गुजरात जाने वाली ट्रेन सूर्यनगरी पकड़ना चाहते थे। जैसे ही रावल बोरीवली स्टेशन पहुंचे ट्रेन चल चुकी थी। दौड़ कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में रावल अपना संतुलन खो बैठे और ट्रेन के नीचे चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। चार बहनों का इकलौता भाई रजनीकांत रावल की मौत के बाद अब बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

बोरीवली आरपीएफ के के.मीना ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी के बुताबिक रजनीकांत रावल 14 बजकर 10 मिनट पर रविवार को सूर्यनगरी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए जैसे बोरीवली रेलवे स्टेशन पर आए वैसे ही उनकी ट्रेन चल चुकी थी। जिसे वह दौड़ कर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी उनका पैर फिसला और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें