कोलाबा- प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के चलते एक भाई ने अपने ही बहन की हत्या कर दी। बहन की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपनी मां को चाकु मारकर जख्मी कर दिया। आरोपी श्याम कोलोबा के ओल्डनेवी परिसर में अपनी बहन और मां के साथ रहता था। पारिवारिक संपत्ति विवाद के चलते दोनों में विवाद हो गया। मंगलवार की शाम जब श्याम अपने घर शरबा पीकर आता तो उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। और मां को चाकू से जख्मी कर दिया।